• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 11, 2025

    एक झलक देखने मुंबई आया था फैन, अब खुद बना सुपररिच; जानें उसकी नेटवर्थ

    कभी अहमदाबाद के एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाला एक युवा, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'त्रिशूल' देखकर इतना प्रेरित हुआ कि उसने ठान लिया- 'मुझे भी अपनी एक निर्माण कंपनी बनानी है।' वही नौजवान आज देश का दसवां सबसे बड़ा रियल एस्टेट कारोबारी है, जिसकी कुल संपत्ति 8,660 करोड़ रुपये आंकी गई है। आलम ये है कि आज अमिताभ की नाम है- आनंद पंडित।

    अमिताभ बच्चन की फिल्म ने बदली जिंदगी
    आनंद पंडित बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैंस रहे हैं। 'त्रिशूल' फिल्म में जब उन्होंने बिग बी को एक छोटे शहर से निकलकर एक सफल बिल्डर बनते देखा, तो मानो उनके जीवन का रास्ता तय हो गया। वो अहमदाबाद छोड़कर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने संघर्ष के दिनों में तमाम मुश्किलें झेलीं। लेकिन मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने 'श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड' की नींव रखी। वही कंपनी जिसने उन्हें अरबों का मालिक बना दिया।

    बिग बी के पड़ोसी से लेकर दोस्त तक
    मुंबई आने के कुछ ही साल बाद आनंद ने इतनी तरक्की कर ली कि उन्होंने बच्चन साहब के बंगले जलसा के पीछे अपना घर खरीद लिया। यही वह मोड़ था जब उनके आदर्श उनके पड़ोसी बन गए। बाद में अमिताभ ने उसी बंगले को आनंद से करीब 50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। आनंद कहते हैं, 'बच्चन साहब मेरे लिए परिवार जैसे हैं। उनकी विनम्रता और सादगी से मैंने जीवन जीने का तरीका सीखा।'

    शाहरुख खान के आध्यात्मिक गुरु
    शाहरुख खान और आनंद पंडित की दोस्ती भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। दोनों अक्सर रात के समय जुहू की सड़कों पर लंबी ड्राइव पर निकल जाते हैं। खुद किंग खान ने आनंद को अपना स्पिरिचुअल गुरु कहा है। वजह यह है कि आनंद वास्तु शास्त्र में निपुण हैं और उन्होंने 'पठान' और 'जवान' की रिलीज से पहले शाहरुख को एनर्जी को बैलेंस करने के कई सुझाव दिए थे। एसआरके ने कई बार मंच पर कहा कि आनंद की सलाह उनके जीवन में शुभ परिवर्तन लेकर आई।

    बॉलीवुड से लेकर रियल एस्टेट तक
    फिल्मों में आनंद पंडित का सफर 2015 में 'प्यार का पंचनामा 2' से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने टोटल धमाल, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, गेस्ट इन लंदन, पीएम नरेंद्र मोदी और 'दृश्यम 2' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की सरकार 3 और चेहरे, जबकि अभिषेक बच्चन की द बिग बुल को भी प्रोड्यूस किया। हाल के वर्षों में उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा पर भी ध्यान दिया है। गुजराती फिल्म फक्त पुरुषो माटे और मराठी फिल्म जिलबी के बाद अब वो चानिया टोली जैसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

    सितारों के निवेश से बनी नई ऊंचाई
    आनंद की कंपनी में आज बॉलीवुड के कई बड़े नाम निवेशक हैं- अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ और राजकुमार राव तक। ये सभी कलाकार उनके रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories