• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    एक्शन से भरपूर होगी मनोज मांचू की डेविड रेड्डी, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक

    तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ में विलेन की भूमिका निभा चुके अभिनेता मनोज मांचू अब एक नई एक्शन-पैक्ड पैन इंडिया फिल्म ‘डेविड रेड्डी’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब इसकी हिंदी फर्स्ट झलक भी सामने आ गई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    1897 से 1922 के ऐतिहासिक दौर पर आधारित कहानी
    2 मिनट 39 सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी 1897 से 1922 के दौर पर आधारित है। पहली झलक में ब्रिटिश साम्राज्य, सुभाष चंद्र बोस और आज़ादी की लड़ाई से जुड़े कई अहम संदर्भ दिखाए गए हैं। वीडियो में यह दर्शाया गया है कि अंग्रेजों से मुकाबले के लिए एक फैक्ट्री में गुप्त रूप से हथियार तैयार किए जा रहे हैं।

    अनाउंसमेंट वीडियो में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद भारतीयों में भरे आक्रोश को भी दिखाया गया है। इसी पृष्ठभूमि में डेविड रेड्डी नाम का एक शख्स अंग्रेजों से टकराने के लिए खुद हथियार बनाने का फैसला करता है। फिल्म में मनोज मांचू को फुल-ऑन एक्शन हीरो के अवतार में पेश किया गया है।

    पैन इंडिया स्तर पर होगी रिलीज
    हनुमा रेड्डी यक्कंती के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जाएगी। ‘डेविड रेड्डी’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। पहली झलक सामने आने के बाद फैंस अब मनोज मांचू को इस नए अवतार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

    ‘मिराय’ में निभाया था निगेटिव रोल
    मनोज मांचू इससे पहले तेजा सज्जा की मायथोलॉजिकल-सुपरनेचुरल फिल्म ‘मिराय’ में निगेटिव भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब मनोज मांचू अपनी इस नई एक्शन फिल्म के जरिए बतौर लीड एक्टर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories