• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 30, 2025

    एलिमिनेशन पर सोशल मीडिया में तूफ़ान, नेटिजंस ने वोटिंग सिस्टम पर उठाए सवाल

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते दूर है, लेकिन उससे पहले घर से बाहर हो गई हैं टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर। हाल में हुए एक टास्क के दौरान उनकी बड़ी गलती उनके एविक्शन की वजह बनी। बाहर जाते वक्त अशनूर भावुक होकर फफक-फफककर रोती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनके एविक्शन के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

    तान्या को मारना बना कारण

    कुछ दिन पहले एक टास्क के दौरान अशनूर ने प्रतियोगी तान्या मित्तल पर लकड़ी से वार कर दिया था। इस घटना की कई कंटेस्टेंट्स ने आलोचना की थी। वीकएंड का वार में सलमान खान ने भी अशनूर को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि,
    “बिग बॉस के घर में मारपीट करने वालों की कोई जगह नहीं।”
    इसके बाद ही अशनूर को बेघर करने का फैसला लिया गया।

    भावुक होकर घर से बाहर हुईं अशनूर

    घर से निकलते समय अशनूर कौर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने आप को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। साथ ही बाकी कंटेस्टेंट्स को अच्छा गेम खेलने की शुभकामनाएं दीं।

    नेटिजंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

    • अशनूर के एविक्शन पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है—
    • एक यूजर ने लिखा, “सलमान ने सबसे सही फैसला लिया।”
    • वहीं दूसरे ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “ये गलत एविक्शन था।”
    • कुछ ने तान्या के पक्ष में लिखा कि अशनूर ने उनके साथ बहुत गलत किया था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories