• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 25, 2025

    फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर: धर्मेंद्र को याद कर राम चरण और जयदीप अहलावत ने लिखे भावुक संदेश

    लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद पूरा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहा है। धर्मेंद्र के निधन पर साउथ अभिनेता राम चरण ने भी दुख जताया है।

    राम चरण का पोस्ट
    राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हुआ। उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी और लाखों दिलों को छुआ। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी संवेदना।'

    जयदीप अहलावत का पोस्ट
    अभिनेता जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को याद किया। जयदीप ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर शायद फिल्म 'इक्कीस' के सेट की है, जहां दोनों ने साथ काम किया था। कैप्शन में जयदीप ने भावुक होकर लिखा, 'कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा। बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों में। मैं वो उम्र भर याद रखूंगा सर। आप बहुत याद आएंगे। यह दुनिया इकलौती जट यमला पगला दीवाना को मिस करेगी।'

    अमिताभ बच्चन का पोस्ट
    अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया और कैप्शन में लिखा, 'एक और महान कलाकार हमसे दूर चला गया। धर्म जी ताकत और बड़े दिल वाले इंसान थे। वे हमेशा सादगी से जिए। पंजाब के अपने गांव की मिट्टी से गहरा लगाव रखते थे। उनकी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी को अपना बना लेती थी। अब हमारे बीच एक बहुत बड़ी कमी रह गई है, जो कभी पूरी नहीं होगी।'

    Tags :
    Share :

    Top Stories