• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    फैंस बोले दिल जीत लिया! न्यू ईयर पर मृदुल तिवारी के इस काम की हर तरफ तारीफ

    सोशल मीडिया के मशहूर इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आए मृदुल ने अपने देसी अंदाज से दर्शकों का दिल जीता था। अब न्यू ईयर पर भी उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

    जरूरतमंदों की मदद से जीता दिल

    सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि 31 दिसंबर की रात मृदुल तिवारी ने फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद करते हुए उनका यह मानवीय चेहरा सामने आया, जिसे देख फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

    बिग बॉस 19 से मिली पहचान

    मृदुल तिवारी ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया था और वह शो के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में शामिल रहे। हालांकि, वह बीच में ही शो से बाहर हो गए थे। शो के दौरान उनका नाम मॉडल-एक्ट्रेस नतालिया के साथ जोड़ा गया, लेकिन बाद में दोनों ने खुद को सिर्फ अच्छे दोस्त बताया।

    सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

    मृदुल तिवारी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। खास बात यह है कि इतनी कम उम्र, सिर्फ 25 साल, में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

    न्यू ईयर पर किया गया उनका यह नेक काम एक बार फिर साबित करता है कि मृदुल तिवारी सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories