• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 10, 2025

    ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने साझा किए अतीत के अनुभव, बोलीं यही चीजें आज मुझे मजबूत बनाती हैं

    ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं, तब वे बेहद महत्वाकांक्षी थीं और हर मिलने वाले काम के लिए तुरंत हां कह देती थीं।

    टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी में आयोजित ब्रिज समिट के दौरान प्रियंका ने कहा, “मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में बिल्कुल चुनिंदा नहीं थी। काम मिलना ही बड़ी बात था, इसलिए जो मिलता था, कर लेती थी। अपने 20 के दशक में मैं बहुत लालची थी और हर दिन काम करना चाहती थी।”

    सफलता के लिए प्रियंका ने किए कई त्याग

    प्रियंका ने बताया कि अपनी सफलता की राह में उन्हें कई निजी त्याग करने पड़े। उन्होंने कहा,
    “मैंने जन्मदिन नहीं मनाए, दिवाली-क्रिसमस नहीं मनाए, परिवार के साथ समय नहीं बिताया। यहां तक कि जब मेरे पापा अस्पताल में थे, तब भी मैं उनके पास नहीं रह सकी। उस उम्र में इतनी मेहनत करनी पड़ी ताकि आज मैं वह जिंदगी जी सकूं, जो मैं आज जी रही हूं।”

    आज मिली आज़ादी पर प्रियंका की खुशी

    प्रियंका ने कहा कि कड़ी मेहनत का फल उन्हें अब मिल रहा है। उन्होंने कहा,
    “आज मेरे पास यह लग्जरी है कि मैं फिल्मों का चुनाव कर सकती हूं—कब हां कहना है और कब ना। अगर मैंने तब इतनी मेहनत न की होती, तो आज यह आज़ादी नहीं मिलती। इसलिए मैं खुद को बहुत-बहुत थैंक यू कहती हूं।”

    वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं प्रियंका

    प्रियंका इन दिनों एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू दिखाई देंगे। इसके अलावा हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ रिलीज हुई है। साल 2026 में उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ रिलीज होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories