• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 23, 2025

    जयदीप अहलावत पर कमांडो के बाद निगेटिव रोल्स के ऑफर की झड़ी, करियर की दिशा पर उठे सवाल

    एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया है और उनका सामना मनोज बाजपेयी से हो रहा है। जयदीप की दमदार परफॉर्मेंस की खूब सराहना हो रही है, लेकिन निगेटिव रोल को लेकर उन्हें कभी मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा था।

    ‘कमांडो’ के बाद मिलने लगे अजीब ऑफर

    न्यूज़ 18 से बातचीत में जयदीप ने बताया कि फिल्म ‘कमांडो’ के बाद उनकी इमेज एक अजीब और खतरनाक विलेन की बन गई थी। उन्होंने कहा,
    “जिस किरदार को मैंने ‘कमांडो’ में निभाया था, उसी तरह के अजीब नेगेटिव रोल की स्क्रिप्ट बार-बार आने लगी। ऑफर्स बहुत थे, पर सब एक जैसे। मैं बार-बार वही रोल क्यों करूं? इसलिए कई प्रोजेक्ट ठुकराने पड़े।”

    फिल्मों और शोज से बदलनी शुरू हुई छवि

    जयदीप ने बताया कि लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स चुनने के बाद फिल्ममेकर उन्हें नए तरीके से देखने लगे।
    उनके शब्दों में,
    “अब फिल्ममेकर मुझसे कॉन्टैक्ट करते हैं, अब लोगों ने मुझे अलग तरह से स्वीकार किया है और मेरा पहुंच क्षेत्र भी बढ़ा है।”

    इन प्रोजेक्ट्स में मिला शानदार रिस्पॉन्स

    • जयदीप ने ओटीटी और फिल्मों दोनों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है।
      • शोज — पाताल लोक, द ब्रोकन न्यूज, बार्ड ऑफ ब्लड
      • फिल्में — राजी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, महाराज, जाने जान, एन एक्शन हीरो

    इन प्रोजेक्ट्स ने उनकी छवि को बदलने में बड़ा योगदान दिया और आज जयदीप इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग और वर्सटाइल एक्टर्स में गिने जाते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories