जुलाई महीने में कोल्डप्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सामने आई किस कंट्रोवर्सी ने दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस मामले में टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर एग्जीक्यूटिव के कथित अफेयर ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छेड़ी, बल्कि दोनों को अपनी नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ा। अब इस घटना के कई महीनों बाद कंपनी की पूर्व एचआर एग्जीक्यूटिव क्रिस्टिन कैबोट ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में क्रिस्टिन कैबोट ने माना कि उस दिन उनसे एक बड़ी गलती हुई थी। उन्होंने कहा, “मैंने एक गलत फैसला लिया। उस दिन मैंने थोड़ी शराब पी रखी थी और अपने बॉस के साथ गलत तरीके से डांस किया और बिहेव किया। मैंने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है और अपने करियर की कीमत चुकाई है।” क्रिस्टिन ने बताया कि इस पूरे मामले के बाद उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी, जिसे वह एक बड़ी कीमत मानती हैं।
क्रिस्टिन कैबोट ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सीईओ एंडी बायरन पर क्रश था। उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान हुआ किस पहला और आखिरी था। उस समय दोनों अपने-अपने पार्टनर से अलग रह रहे थे। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद हालात पूरी तरह बदल गए। दोनों को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
किस कंट्रोवर्सी के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि क्रिस्टिन कैबोट को ऑनलाइन जान से मारने की धमकियां तक मिलीं। उन्होंने बताया कि उन्हें “घर तोड़ने वाली महिला” और “पैसों के पीछे भागने वाली” जैसे आरोपों का सामना करना पड़ा, जिससे उनका मानसिक संतुलन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
दरअसल, यह पूरा मामला मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान सामने आया था। स्टेज पर क्रिस मार्टिन गा रहे थे और किस कैम दर्शकों पर फोकस कर रहा था। इसी दौरान कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर गया, जहां दोनों को एक-दूसरे के काफी करीब देखा गया। कैमरा देखते ही दोनों घबरा गए और चेहरा छिपाने लगे। इस पर क्रिस मार्टिन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि “या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं।”
इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। चूंकि दोनों एक ही कंपनी में उच्च पदों पर कार्यरत थे, इसलिए कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस घटना पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। अब महीनों बाद क्रिस्टिन कैबोट के बयान ने एक बार फिर इस पूरे विवाद को चर्चा में ला दिया है।
