• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 09, 2025

    कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की लग्जरी घड़ी को लेकर प्रियंका ने कहा- परफेक्ट एम्बेसडर लगती हो

    कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का आनंद ले रही हैं। इस दौरान वह फैंस के साथ लगातार व्लॉग्स शेयर कर अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखा रही हैं। हाल ही में भारती को उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक बेहद लग्जरी गिफ्ट दिया।

    भारती ने व्लॉग में इस घड़ी को दिखाते हुए कहा, “प्रियंका चोपड़ा, मैंने भी ले ली आपकी जैसी घड़ी, सुन रही हो क्या?” हर्ष ने मजाक में पूछा, “क्या वो तुम्हारा व्लॉग देखती हैं?” भारती ने फैंस से रिक्वेस्ट की कि वीडियो को शेयर करें ताकि यह प्रियंका तक पहुंचे।

    फैंस की मदद से यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा तक पहुंचा और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया। प्रियंका ने लिखा, “मैं देख रही हूं और तुम पर ये घड़ी मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है। तुम तो घड़ी की कंपनी की अगली ब्रांड एंबेसडर हो।” साथ ही उन्होंने भारती और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार भी भेजा।

    सोशल मीडिया पर प्रियंका के इस रिएक्शन की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “कुछ नया नहीं, बस प्रियंका का वही पुराना प्यार और विनम्रता।” वहीं किसी ने कहा, “यही असली स्टारडम है, जब बड़े होकर भी दूसरों की खुशी में शामिल हों।” बता दें, यह लग्जरी वॉच करीब 20 लाख रुपये की है।

    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी और फैमिली अपडेट
    भारती और हर्ष टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिने जाते हैं। दोनों की मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी और 2017 में शादी हुई। वे अपने बेटे लक्ष (गोला) के माता-पिता हैं और हाल ही में भारती ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, “हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं, गणपति बप्पा मोरया।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories