• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 09, 2025

    करीना बोलीं – शादी और बच्चों के बाद भी करियर मेरी पहली प्राथमिकता

    बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना कई लड़कियां देखती हैं। करीना की जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि महिलाओं के लिए आजादी, खासकर आर्थिक आजादी, कितनी जरूरी है।

    पैसों को लेकर करीना का बदला नजरिया

    हाल ही में करीना कपूर दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वर्षों में उनका पैसों को लेकर नजरिया बदल गया है। करीना ने कहा,

    “मुझे लगता है कि पैसों को लेकर मेरा नजरिया पूरी तरह बदल गया है। पिछले 26 वर्षों से काम करते हुए मैंने समझा है कि मैं पैसों को कैसे देखती हूं और उनका क्या महत्व है।”

    अभिनेत्रियां भी चाहती हैं बराबर वेतन

    करीना ने आगे कहा कि अब अभिनेत्रियां भी अपने पुरुष समकक्षों के बराबर भुगतान की मांग करने लगी हैं।

    “आजकल अभिनेत्रियां भी कहती हैं कि उन्हें अपने पुरुष सह-अभिनेताओं जितना वेतन मिलना चाहिए। इससे महिलाओं को एक नया नजरिया मिला है। अब पैसों का मतलब सिर्फ बैंक बैलेंस नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान से है।”

    शादी के बाद भी एक्टिंग की आजादी रखी बरकरार

    ‘जब वी मेट’ स्टार ने बताया कि शादी के बाद भी उन्होंने कभी अपनी एक्टिंग की आजादी पर समझौता नहीं किया।

    “आज लोग अनुभव से सीखते हैं – चाहे शादी हो या काम। मुझे हमेशा लगा कि मैं अपनी स्वतंत्रता और आजादी बनाए रखूं। सैफ से शादी के बाद भी मैंने यही सोचा कि मैं एक अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान और फैसले खुद लूं।”

    करीना कपूर का वर्कफ्रंट

    वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हाल ही में निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म में वह साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories