• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 07, 2025

    किस किसको प्यार करूं 2 की कास्टिंग पर अनुकल्प का खुलासा, बोले हर रोल के लिए खोजी परफेक्ट अभिनेत्री

    कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आगामी 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म के निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी ने न केवल फिल्म बल्कि कपिल शर्मा से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा की हैं। यह फिल्म 2015 में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है, और इस बार अनुकल्प ने न सिर्फ कहानी लिखी है, बल्कि पहली बार निर्देशन की कमान भी संभाली है।

    किसने दिया निर्देशन का आइडिया?

    ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुकल्प ने बताया कि सीक्वल में 10 साल लगने की वजह एक परफेक्ट कहानी का इंतज़ार था। उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए उन्हें कपिल शर्मा ने प्रेरित किया।
    अनुकल्प कहते हैं, “कपिल को जब मैंने कहानी सुनाई, उन्होंने कहा— ‘इसे तुम्हें ही डायरेक्ट करना चाहिए।’”

    कपिल को बताया ‘कॉमेडी का शाहरुख खान’

    अनुकल्प गोस्वामी ने कपिल की तारीफ करते हुए उन्हें ‘कॉमेडी का शाहरुख खान’ कहा। हाल ही में गायिका श्रेया घोषाल ने भी कपिल को यही उपाधि दी थी।
    अनुकल्प का कहना है कि फिल्म में चार धर्मों—हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई—से जुड़े मज़ाक हैं, लेकिन किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं है।
    उन्होंने कहा—“भारत में ही ऐसी फिल्म बन सकती है, क्योंकि यहां हम सभी मिलकर रहते हैं और एक-दूसरे के त्योहार मनाते हैं। कपिल की सबसे बड़ी खूबी उनकी मासूमियत है। वो किसी का भी मज़ाक उड़ाते हैं तो सामने वाला भी हंस पड़ता है। स्टार बनने के बाद भी वे बिल्कुल जमीन से जुड़े हैं।”

    अभिनेत्रियों का चयन कैसे हुआ?

    कास्टिंग को लेकर हो रही चर्चाओं पर अनुकल्प ने कहा कि अभिनेत्रियों का चयन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स देखकर नहीं किया गया, बल्कि किरदारों की आवश्यकता के अनुसार किया गया।
    उन्होंने बताया कि कहानी में चार अलग-अलग धर्मों की महिलाओं के किरदार हैं, इसलिए हर भूमिका के लिए उपयुक्त चेहरा चुनना ज़रूरी था।

    फिल्म की कहानी और कलाकार

    ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ चार हीरोइनें नज़र आएंगी—
    हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान।
    फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो गलती से चार अलग-अलग धर्मों की लड़कियों से शादी कर लेता है और फिर झूठ के जाल में उलझ जाता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories