• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 04, 2025

    लॉस एंजिलिस में जोनस ब्रदर्स का जलवा, प्रियंका चोपड़ा बनीं इवेंट की आकर्षण

    लॉस एंजिल्स स्थित मशहूर टीसीएल चाइनीज थिएटर में बुधवार को जोनस ब्रदर्स—निक, केविन और जो जोनस—ने अपने हाथ और पैरों के निशान सीमेंट में दर्ज करवाए। हॉलीवुड की यह खास परंपरा 1927 से जारी है और बैंड की 20वीं सालगिरह पर उन्हें यह सम्मान मिला।

    इस मौके पर निक की पत्नी और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। प्रियंका ने समारोह के दौरान निक और उनके भाइयों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम के बाद निक को प्यार से किस किया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी परिवार के साथ नजर आईं।

    लुक की बात करें तो प्रियंका सफेद गाउन और स्लीक बन में बेहद खूबसूरत दिखीं, जबकि निक ग्रे सूट में स्टाइलिश नजर आए।
    समारोह के दौरान निक ने प्रियंका का शुक्रिया अदा करते हुए कहा—“मेरी जिंदगी में रोशनी और खुशी लाने के लिए धन्यवाद।”

    प्रियंका के काम की बात करें तो वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’, हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ और वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories