• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 13, 2025

    मेसी से मिलते वक्त शाहरुख का अंदाज आया फैंस को पसंद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    भारतीय फैंस के लिए यह पल बेहद खास बन गया, जब बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान और फुटबॉल के ‘किंग’ लियोनेल मेसी एक मंच पर नजर आए। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दोनों दिग्गजों की गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। शाहरुख और मेसी ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

    इस मौके पर लियोनेल मेसी ने साल्ट लेक स्टेडियम में स्थापित अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी किया। शाहरुख खान की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। बॉलीवुड और फुटबॉल के दो सुपरस्टार्स की इस ऐतिहासिक मुलाकात ने फैंस को रोमांचित कर दिया और इसे यादगार लम्हा बना दिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories