• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 12, 2025

    नए सफर की शुरुआत: फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 में चारों फ्रेंड्स की ज़िंदगी में आए नए मोड़

    ओटीटी की लोकप्रिय महिला-केंद्रित सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ अपने चौथे और फाइनल सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने को तैयार है। निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि इस बार कहानी सिर्फ ग्लैमरस नाइट-लाइफ और रिश्तों की उतार-चढ़ाव तक सीमित नहीं रहने वाली, बल्कि चारों महिलाओं की पर्सनल लड़ाइयों तक पहुंच चुकी है।

    ट्रेलर में क्या दिखा?
    अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में सिद्धि, उमंग, दामिनी और अंजना अपनी ज़िंदगी के उस मोड़ पर नजर आती हैं जहां उन्हें बदलाव की जरूरत महसूस होती है। ट्रेलर में चारों दोस्त खुद को सुधारने के लिए छह महीनों की चुनौती लेती दिखती हैं— कोई बचकानापन छोड़ना चाहती है, कोई रिश्तों में जल्दबाजी से बाहर निकलना, कोई समाज के टैग से मुक्त होना चाहती है, तो कोई आत्म-आलोचना की भावना से लड़ने की कोशिश कर रही है।

    पहले से ज्यादा इंटेंस कहानी
    इस बार कहानी में ड्रामा के साथ एक गहरा भावनात्मक सफर भी देखने को मिलेगा। शुरुआती फ्रेम से ही यह बात साफ होती है कि अपनी खूबियों और कमियों के बीच भी ये चारों महिलाएं एक-दूसरे का सबसे बड़ा सहारा हैं। सीरीज की मूल आत्मा— दोस्ती— इस सीजन में और अधिक गहराई से उभरकर सामने आती है।

    निर्देशन और कास्ट
    सीरीज का निर्देशन अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती मटियानी ने किया है। कहानी देविका भगत और संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं। कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरो अपने किरदारों में एक बार फिर प्रभावशाली नजर आती हैं। इनके साथ मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, अनकुर राठी और लीसा रे की मौजूदगी भी कहानी को मजबूती देती है।

    2019 में शुरू हुई यात्रा
    2019 में शुरू हुई यह सीरीज भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर महिला-मित्रता का सबसे सफल उदाहरण मानी जाती है। हर सीजन में चारों महिलाओं ने करियर, रिश्तों, सामाजिक दबाव और निजी चुनौतियों का सामना किया। चौथा सीजन इस यात्रा को एक भावनात्मक अंत देने का वादा करता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories