• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 31, 2025

    नयनतारा का इंटेंस अंदाज: टॉक्सिक में निभाएंगी मजबूत और रहस्यमयी किरदार

    साउथ के सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म से जुड़े हर नए अपडेट पर फैंस की नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में मेकर्स ने अब फिल्म से अभिनेत्री नयनतारा का लुक जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

    गंगा के किरदार में दिखीं नयनतारा

    मेकर्स द्वारा जारी लुक में नयनतारा हाई-स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। वह एक दरवाजे के पास खड़ी दिखाई देती हैं, जिसे दो सुरक्षाकर्मी खोलते हुए नजर आते हैं। नयनतारा के हाथ में बंदूक है, जो उनके किरदार को और भी रहस्यमयी और दमदार बनाता है।
    लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा— “पेश है ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में गंगा के किरदार में नयनतारा।”
    इस लुक से साफ है कि फिल्म में नयनतारा एक मजबूत और प्रभावशाली भूमिका निभाने वाली हैं।

    पहले आ चुके हैं हुमा और कियारा के लुक

    इससे पहले मेकर्स फिल्म से हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी के लुक भी जारी कर चुके हैं।
    हुमा कुरैशी काले कपड़ों में कार के पास खड़ी नजर आई थीं और फिल्म में वह एलिजाबेथ का किरदार निभा रही हैं। वहीं, कियारा आडवाणी को रैंप पर वॉक करते हुए दिखाया गया था, जहां वह नादिया के रोल में नजर आएंगी।

    19 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म

    ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक कहानी और पूरी स्टारकास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    बड़े स्तर पर बन रही इस फिल्म को पहले 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन पूरा न होने के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर मार्च 2026 कर दी गई। नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के दमदार लुक सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार और बढ़ गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories