शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें 'जॉली एलएलबी 3', 'अजेय' और 'निशानची' शामिल हैं। इनमें से 'जॉली एलएलबी 3' ने अच्छी कमाई की है जबकि 'अजेय' और 'निशानची' के कलेक्शन ने निराश किया है। आइए जानते हैं शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों के अलावा बाकी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अदाकारी वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोर्टरूम ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म 'जॉली एलएलबी 3', 'जॉली एलएलबी' की तीसरी किस्त है। इसमें सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और गजराज राव भी अहम किरदार में हैं। इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।
निशानची
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को रिलीज हो गई। इस फिल्म से अनुराग को काफी उम्मीदें थीं लेकिन पहले दिन फिल्म के कलेक्शन ने निराश किया है। पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 25 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसमें वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार और मोहम्मद जीशान अय्यूब अहम किरदार में हैं।
अजेय
काफी इंतजार के बाद 19 सितंबर को फिल्म 'अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' रिलीज हो गई। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके निर्देशक रविंद्र गौतम हैं। फिल्म में अनंत जोशी ने सीएम योगी का किरदार निभाया है।
मिराय
साउथ के अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने ओपनिंग डे पर और वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई घटी। बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने बृहस्पतिवार को 3.35 करोड़ रुपये कमाए। वहीं शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने अब तक टोटल 67.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
डेमन स्लेयर
जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी। दूसरे हफ्ते में दाखिल होते ही फिल्म की कमाई घटी है। पहले दिन इसने 13 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। बृहस्पतिवार को फिल्म ने 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.85 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने अब तक 55.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
लोका चैप्टर 1
साउथ की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' कई बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी। इसे अभी भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने अब तक 130.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। कल्याणी प्रियदर्शन की अदाकारी वाली यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हुई थी।
