अभिनेता पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ के साथ बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें नेहा धूपिया, मनोज पहवा, सीमा पहवा, गुलशन देवैया, गिरिजा ओक सहित कई चर्चित कलाकार नजर आ रहे हैं। यह सीरीज भारतीय परिवारों में मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज किए जाने की समस्या पर फोकस करती है और ट्रेलर में हास्य के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश भी दिखता है।
कर्करिया परिवार की कहानी, जहां ‘मेंटल हेल्थ’ बड़ा मुद्दा बनती है
सीरीज का ट्रेलर JAR Pictures के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। कहानी कर्करिया नाम के एक संयुक्त परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है—जहां दादा-दादी, माता-पिता और बुआ सभी साथ रहते हैं। परिवार की सबसे छोटी सदस्य दानी को बार-बार पैनिक अटैक आते हैं। जब उसे साइकोलॉजिस्ट (नेहा धूपिया) के पास ले जाया जाता है, तो पता चलता है कि दानी हाईली सेंसिटिव है और परिवार का माहौल उसके लिए भारी पड़ रहा है।
लेकिन परिवार के सदस्यों को यह मानने में देर लगती है कि ‘मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम’ भी एक वास्तविक समस्या होती है, और यह किसी ‘पागलपन’ का पर्याय नहीं है।
“थैरेपी पागलपन नहीं है”—विडंबनाओं के बीच आगे बढ़ती कहानी
साइकोलॉजिस्ट पूरे परिवार को थैरेपी के लिए बुलाती है, तभी यह स्पष्ट होता है कि दानी ही नहीं, पूरा परिवार थैरेपी की जरूरत में है। मगर यह बात परिवार को स्वीकार नहीं होती।
सोसाइटी में बात फैलते ही कर्करिया परिवार को “पागल” और “मेंटल” कहकर मजाक बनाया जाता है।
एक सीन में परिवार के मुखिया (मनोज पहवा) कहते हैं—
“हमें कोई दिमागी बीमारी छू भी नहीं सकती।”
डॉक्टर मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं—
“मैंने तो यह कहा ही नहीं कि आपको कोई दिमागी बीमारी है।”
ट्रेलर में इसी तरह कई दमदार संवाद और हल्के-फुल्के व्यंग्य दिखाई देते हैं।
कब और कहां रिलीज होगी ‘परफेक्ट फैमिली’?
- यह एक 8 एपिसोड की वेब सीरीज है।
- सीरीज सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी।
- पहले दो एपिसोड फ्री होंगे।
- बाकी एपिसोड दर्शक ₹59 देकर देख सकेंगे (YouTube Paid Model)।
- इसका प्रीमियर 27 नवंबर को JAR Se ries यूट्यूब चैनल पर होगा।
सीरीज का टोन हल्का-फुल्का और मजेदार है, लेकिन इसके जरिए समाज में मानसिक सेहत को लेकर मौजूद गलतफहमियों और जागरूकता की कमी को प्रभावशाली ढंग से उठाया गया है।
