• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 26, 2025

    पाकिस्तान में भी सीरीज़ की चर्चा: ल्यारी के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर धुरंधर के सीन्स वायरल

    रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आठ नवंबर को रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तान के मशहूर टाउन ल्यारी के गैंग वॉर की झलक दिखाई गई है। यह गैंग वॉर 2009 से शुरू होकर लगभग एक दशक तक चला था। अब ट्रेलर देखने के बाद ल्यारी के स्थानीय लोगों ने बताया है कि फिल्म में उनके शहर को किस तरह दर्शाया गया है।

    फिल्म की टीम ने भारत के सेट पर पूरे ल्यारी टाउन को रिक्रिएट किया है। ट्रेलर में रणवीर सिंह को जासूस, अक्षय खन्ना को रहमान डकैत और संजय दत्त को चौधरी असलम के रूप में दिखाया गया है। ये सभी किरदार वास्तविक घटनाओं और व्यक्तियों से प्रेरित बताए जाते हैं।

    पाकिस्तानी चैनल एआरवाई ने इस ट्रेलर पर ल्यारी के लोगों की राय जानी। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “इंडिया वालों ने फिल्म बना ली, हमसे पूछते तो हम उन्हें असली ल्यारी दिखाते और रहमान डकैत के बारे में बताते।” कुछ लोगों ने चौधरी असलम के किरदार को सही बताया, जबकि अक्षय खन्ना के लुक पर आपत्तियां जताई। कई स्थानीय लोगों ने रणवीर सिंह और संजय दत्त को ल्यारी आने का न्योता भी दिया।

    इसके बावजूद, कई निवासियों ने माना कि ट्रेलर में दिखाया गया माहौल काफ़ी हद तक ल्यारी जैसा ही है।

    फिल्म ‘धुरंधर’ में कराची के गैंगवॉर, चौधरी असलम के ऑपरेशन्स और भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को एक काल्पनिक कहानी में पिरोया गया है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories