मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों के लिए राहत लेकर आया। जहां ‘हक’, ‘जटाधरा’ और ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की कमाई में हल्की बढ़त दर्ज की गई, वहीं ‘द ताज स्टोरी’ और ‘थामा’ की रफ्तार धीमी पड़ी।
‘हक’ ने पांच दिन में पार किए 11 करोड़ रुपये
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिन में 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी, लेकिन मंगलवार को फिर उछाल देखने को मिला।
फिल्म ने मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सोमवार को इसका कलेक्शन 1.05 करोड़ रुपये था।
पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।
इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है।
‘जटाधरा’ की कमाई में हल्की बढ़त
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘जटाधरा’ ने भी मंगलवार को मामूली सुधार दिखाया।
फिल्म ने मंगलवार को 60 लाख रुपये, जबकि सोमवार को 55 लाख रुपये का कारोबार किया।
अब तक ‘जटाधरा’ की कुल कमाई 4.54 करोड़ रुपये हो चुकी है।
फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है, और इसमें शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार नजर आए हैं।
‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की स्थिर रफ्तार
हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’, जो 7 नवंबर को रिलीज हुई थी, भारत में लगातार स्थिर प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म ने मंगलवार को 81 लाख रुपये, जबकि सोमवार को 79 लाख रुपये की कमाई की।
कुल मिलाकर अब तक इसका भारतीय कलेक्शन 11.1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
फिल्म में दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘द गर्लफ्रेंड’ ने पार किए 8 करोड़ रुपये
रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है।
फिल्म ने मंगलवार को 80 लाख रुपये कमाए, जबकि सोमवार का कलेक्शन 83 लाख रुपये था।
अब तक फिल्म का कुल कारोबार 8.03 करोड़ रुपये हो गया है।
इसका निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है और इसमें दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल और राव रमेश जैसे कलाकार हैं।
‘द ताज स्टोरी’ की रफ्तार थमी
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की कमाई में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई।
फिल्म ने सोमवार के 40 लाख रुपये के मुकाबले मंगलवार को सिर्फ 17 लाख रुपये की कमाई की।
हालांकि, 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर और नमिता दास जैसे कलाकार नजर आए हैं।
