निर्देशक आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती दो ही दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि अब तक इसका कलेक्शन 61.20 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद आदित्य धर की यह दूसरी निर्देशित फिल्म है। ‘उरी’ जहां एक सच्ची घटना पर आधारित थी, वहीं ‘धुरंधर’ भी कई वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है—जिनमें कंधार हाईजैक, संसद हमला, पाकिस्तान–बलूचिस्तान विवाद और 26/11 जैसे मुद्दों का उल्लेख मिलता है।
फिल्म के अंत में मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट की आधिकारिक घोषणा भी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। दावा किया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ और ‘उरी’ का आपस में कनेक्शन है, और यह भी कि रणवीर सिंह का किरदार अगले हिस्से में मर जाएगा।
क्यों उठी कनेक्शन की चर्चा?
एक वायरल क्लिप ‘उरी’ फिल्म की है, जिसमें विक्की कौशल का किरदार विहान फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर (कीर्ति कुल्हारी) से मिलता है। सीरत अपने शहीद पति का नाम जसकीरत सिंह रंगी बताती हैं, जो पंजाब रेजिमेंट के अफसर थे और नौशेरा सेक्टर में घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए थे।
नेटिज़न्स का दावा है कि यही जसकीरत सिंह रंगी, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए किरदार का असली नाम हो सकता है। ‘धुरंधर’ में रणवीर पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में हमजा अली मज़ारी के नाम से रह रहे एक भारतीय घुसपैठिए की भूमिका में हैं, लेकिन फिल्म में उनका वास्तविक नाम उजागर नहीं किया गया।
क्या दूसरे पार्ट में रणवीर की मौत होगी?
सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि ‘रिवेंज’ (पार्ट 2) में रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी सामने आएगी। यदि वह वास्तव में जसकीरत सिंह रंगी निकले, तो कहानी के अनुसार उनका अंत मृत्यु में हो सकता है, क्योंकि ‘उरी’ में यह किरदार पहले से ही शहीद दिखाया गया है।
हालांकि, मेकर्स की ओर से इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा, और तभी इस सस्पेंस से पर्दा उठेगा।
अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की चर्चा
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार हैं। इनमें अक्षय खन्ना, जो रहमान डकैत की भूमिका में हैं, अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए विशेष रूप से सराहे जा रहे हैं।
