• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 26, 2025

    पत्नी आकांक्षा के सपोर्ट में उतरे गौरव खन्ना, वायरल डांस वीडियो पर दी सफाई

    बिग बॉस 19 का समापन हुए करीब 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन शो के विजेता गौरव खन्ना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के एक वायरल डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया, जिसके बाद अब गौरव खन्ना खुलकर पत्नी के बचाव में सामने आए हैं।

    गौरव ने बताई पूरी सच्चाई

    बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आकांक्षा चमोला एक पार्टी के दौरान कुछ लोगों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो सामने आते ही कई यूजर्स ने उनके डांस मूव्स, मौजूदगी और व्यवहार को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव खन्ना ने हंगामा स्टूडियो से बातचीत में स्थिति स्पष्ट की।

    गौरव ने बताया कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे उनकी पब्लिसिटी टीम का हिस्सा थीं। ये वही टीम थी जिसने बिग बॉस 19 के दौरान उनके लिए दिन-रात मेहनत की थी। यह पार्टी टीम की सफलता का जश्न थी और सभी उसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए वहां मौजूद थे।

    ‘यह हम सबकी जीत थी’

    गौरव खन्ना ने कहा कि उन्हें खुद डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए आकांक्षा ने टीम के साथ मिलकर उस पल को और खास बनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “यह हम सबकी जीत थी। मेरी गैरमौजूदगी में इन्हीं लोगों ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की थी, इसलिए उन्हें एंजॉय करने का पूरा हक है।”

    ट्रोलिंग पर नहीं देता ध्यान

    सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव खन्ना ने साफ कहा कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वाले अक्सर बिना पूरी जानकारी के टिप्पणी करते हैं और किसी न किसी एजेंडे के तहत किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। गौरव ने यह भी कहा कि आकांक्षा का स्वभाव काफी चिल और एंजॉय करने वाला है, और उन्हें उनकी यही बात सबसे ज्यादा पसंद है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories