• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 31, 2025

    रोई रोई बिनाले की टिकटों की मची होड़, असम में एक हफ्ते तक हाउसफुल रहने के आसार

    असम के मशहूर गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज 31 अक्तूबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

    एक हफ्ते तक नहीं मिलेंगी टिकटें

    द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएफओ मूवीज के महाप्रबंधक (पूर्वोत्तर) सौरव दत्ता ने बताया कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “आपको एक हफ्ते तक टिकट नहीं मिलेगा। इस तरह की प्रतिक्रिया इतिहास में पहली बार देखी गई है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जुबीन गर्ग के प्रति लोगों की भावना है।”

    असम में 85 स्क्रीनों पर रिलीज

    फिल्म पूर्वोत्तर भारत में 91 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, जिनमें से 85 असम में हैं। अगले सात दिनों तक प्रतिदिन 585 से अधिक शो दिखाए जा रहे हैं। पहली बार किसी असमिया फिल्म की स्क्रीनिंग लखनऊ, पुणे, देहरादून, इंदौर, जयपुर, गोवा सहित कई शहरों में हो रही है।

    रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद

    उद्योग सूत्रों के मुताबिक, अगर फिल्म दो महीने तक चलती है, तो इसकी कमाई 30 से 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। सौरव दत्ता ने कहा कि यह फिल्म असमिया सिनेमा के इतिहास में नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी।

    फैंस के लिए श्रद्धांजलि

    फिल्म में जुबीन गर्ग ने एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभाई है। उनके फैंस इस फिल्म को केवल एक सिनेमा नहीं, बल्कि उनके जीवन और कला को समर्पित श्रद्धांजलि के रूप में देख रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार के बाद से ही असम में लोगों की भावनाएं उनसे गहराई से जुड़ी हुई हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories