• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 28, 2025

    रिलीज डे पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, कृति–धनुष की केमिस्ट्री पर खूब हो रही चर्चा

    आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले ही दिन फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है। धनुष और कृति सैनन की नई जोड़ी को लेकर फैन्स पहले से ही उत्साहित थे, और रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर आने वाली प्रतिक्रियाओं ने इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

    धनुष–कृति की केमिस्ट्री ने दर्शकों को किया इंप्रेस

    काफी समय बाद कृति सैनन एक इमोशनल लव स्टोरी में नजर आई हैं, वहीं धनुष का रोमांटिक अंदाज़ कई दर्शकों को ‘रांझणा’ के कुंदन की याद दिला रहा है। फिल्म को ‘रांझणा’ की स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जा रहा है, जिसकी वजह से भी दर्शकों में एडवांस उत्सुकता देखने को मिली। ट्रेलर और गानों ने पहले ही फिल्म का माहौल बना दिया था।

    सोशल मीडिया पर उमड़ा दर्शकों का प्यार

    रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म ‘X’ (ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगी।
    दर्शकों ने धनुष और कृति की केमिस्ट्री को फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट बताया।
    हालांकि, कुछ ने पहले हाफ को फीका बताया और आनंद एल. राय की स्क्रिप्ट को सपाट बताया, लेकिन अधिकतर यूजर्स ने फिल्म को इमोशनल और खूबसूरत बताया है।

    एडवांस बुकिंग में दिखी स्टार पावर

    फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी और तमिल वर्जन मिलाकर लगभग 2.40 लाख टिकटें बिकीं, जिससे कुल 5.65 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज हुई। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि फिल्म को लेकर हाइप काफी मजबूत है।

    क्यों बढ़ रही है फिल्म से उम्मीदें?

    • धनुष और कृति की नई जोड़ी
    • आनंद एल. राय का इमोशनल स्टोरीटेलिंग स्टाइल
    • ए. आर. रहमान का soulful संगीत
    • ‘रांझणा’ से कनेक्शन

    शुरुआती प्रतिक्रियाओं के अनुसार, फिल्म की केमिस्ट्री, म्यूजिक और विजुअल टोन की खूब तारीफ हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories