• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2025

    सलमान खान की बढ़ीं कानूनी परेशानियां, जन्मदिन से पहले कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच उनके लिए एक बड़ी कानूनी परेशानी सामने आई है। राजस्थान के कोटा स्थित कंज्यूमर कोर्ट ने एक मामले में सलमान खान को तलब किया है। यह मामला पान मसाला के एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है।

    कोर्ट ने सलमान खान की ओर से दाखिल किए गए पावर ऑफ अटॉर्नी पर मौजूद हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जांच कराने का भी आदेश दिया है। इस केस में अगली सुनवाई 20 जनवरी को निर्धारित की गई है।

    सलमान खान पर दर्ज हुआ मामला

    यह शिकायत भाजपा नेता और वकील इंद्रा मोहन सिंह हनी की ओर से 15 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजश्री पान मसाला और सलमान खान ने अपने प्रोडक्ट को ‘केसर युक्त इलाइची पान मसाला’ बताकर ग्राहकों को गुमराह किया।

    शिकायत में कहा गया है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो होती है, ऐसे में 5 रुपये के पान मसाला पाउच में केसर का इस्तेमाल संभव नहीं है। इसे भ्रामक विज्ञापन बताया गया है।

    युवाओं को गुमराह करने का आरोप

    याचिकाकर्ता का दावा है कि इस तरह के विज्ञापन खासकर युवाओं को पान मसाला सेवन के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि पान मसाला के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

    हस्ताक्षरों में गड़बड़ी का दावा

    9 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने सलमान खान की ओर से पेश किए गए पावर ऑफ अटॉर्नी दस्तावेज पर हस्ताक्षरों को लेकर आपत्ति जताई। उनका दावा है कि इन हस्ताक्षरों में गड़बड़ी है और ये जोधपुर अदालत में पहले किए गए हस्ताक्षरों से अलग प्रतीत होते हैं।

    इस आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए कंज्यूमर कोर्ट ने हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जांच कराने का आदेश दिया और सलमान खान को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories