• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 03, 2025

    सामंथा की कथित सीक्रेट शादी पर नई हलचल, राज निदिमोरु के गिफ्ट को लेकर फैंस में उत्सुकता

    साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज निदिमोरु के अफेयर की चर्चा लंबे समय से इंडस्ट्री में थी। दोनों ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन बीते सोमवार, 1 दिसंबर को कपल ने सभी को चौंकाते हुए एक निजी समारोह में शादी कर ली।

    ईशा योग सेंटर में हुई निजी शादी

    रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा और राज ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर स्थित लिंग भैरवी मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। समारोह में सिर्फ परिवार और बेहद करीबी लोग शामिल हुए।
    शादी के बाद सामंथा की डायमंड रिंग भी चर्चा में है, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    राज का वेडिंग गिफ्ट—जुबली हिल्स में आलीशान घर

    शादी के बाद राज निदिमोरु ने सामंथा को एक खास सरप्राइज दिया है। एशियानेट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज ने उन्हें हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक खूबसूरत लग्जरी होम गिफ्ट किया। शादी के बाद घर की चाबी सौंपते हुए राज ने इसे उनके लिए लाइफ-टाइम यादगार बताया।
    यह उपहार सामंथा और राज की नई शुरुआत की खुशी को और बढ़ाता है।

    ननद शीतल का इमोशनल पोस्ट वायरल

    शादी की खुशियों के बीच राज की बहन शीतल निदिमोरु ने भी अपनी भाभी सामंथा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक कविता लिखते हुए लिखा—
    "हर किसी को ऐसा प्यार मिले, जो इतना शांत, इतना स्थिर और इतना सही लगे।"
    सामंथा ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा कर शीतल को धन्यवाद दिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories