• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 09, 2025

    सौम्या टंडन का खुलासा: अक्षय खन्ना के साथ धुरंधर की शूटिंग का पहला सीन ही बना उनका पसंदीदा

    सौम्या टंडन इन दिनों फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं। 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल यह एक्शन-ड्रामा रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों की मौजूदगी से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मशहूर आदित्य धर ने किया है।

    फिल्म में सौम्या का दमदार किरदार

    फिल्म में सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) की पत्नी उल्फत का रोल निभाया है। उनका एक खास सीन इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वह अपने पति के लिए सिगार जलाती हैं—ठीक उस वक्त जब रहमान अपने बेटे की हत्या का बदला लेने निकलने वाला होता है। इस सीन में सौम्या का गुस्सा, एक मां का दर्द और पति के प्रति समर्थन एक साथ नजर आता है। दर्शकों ने इसे फिल्म के सबसे प्रभावी पलों में से एक बताया है।

    पहला सीन ही बन गया फेवरेट

    जूम की रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या ने खुलासा किया कि यह सीन धुरंधर की शूटिंग का उनका पहला सीन था। अमृतसर में अक्षय खन्ना के साथ उनकी पहली मुलाकात भी इसी दौरान हुई थी। एक फैन ने इस सीन को ‘सबसे दमदार पल’ करार दिया था।

    ‘धुरंधर’ की कहानी

    आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म रहस्यमयी लड़के हमजा अली मजारी (रणवीर सिंह) की कहानी है, जो रहमान डकैत के गैंग में शामिल तो होता है, लेकिन असल में वह भारत का जासूस होता है। पाकिस्तान में पैठ बना कर वह भारत के लिए अहम खुफिया जानकारी जुटाता है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों—दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, और सौम्या टंडन के किरदार को भी खूब सराहा जा रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories