• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 04, 2025

    सुनील पाल का आर्यन खान पर निशाना, फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब करने का लगाया आरोप

    हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनके इस पहले प्रोजेक्ट को दर्शकों और क्रिटिक्स से प्यार मिला है। सीरीज में कॉमिक टाइमिंग, बॉलीवुड के अंदर होने वाली राजनीति और फिल्मों की दुनिया के रूढ़िवादों पर तीखी टिप्पणी ने कई लोगों का ध्यान खींचा। अब मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने आर्यन की इस सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिन्होंने आर्यन के इस शो को लेकर अपनी कड़ी आलोचना की है।

    सुनील पाल ने क्या कहा?
    'हिंदी रश' के एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए सुनील पाल ने आर्यन के शो की तुलना बॉलीवुड के प्रति उनकी जिम्मेदारी के नजरिए से की। उन्होंने कहा, 'जिस बॉलीवुड ने आपके पिता, शाहरुख खान को इतना बड़ा सुपरस्टार बनाया, उसी बॉलीवुड की आलोचना आप इस तरह क्यों कर रहे हैं।' सुनील पाल का मानना है कि आर्यन ने उस उद्योग का मजाक उड़ाकर अपनी पहली फिल्म में गलती की, जिसने उनके पिता को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा नाम बनाने में मदद की।

    आर्यन खान की वेब सीरीज का स्वरूप
    'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जूयाल, अन्हा सिंह, मोना सिंह और मनोज पहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही कई बॉलीवुड ए-लिस्ट कलाकारों ने कैमियो किया है। यह कहानी एक बाहरी व्यक्ति के संघर्ष की है, जो बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की कोशिश करता है और उद्योग की आंतरिक राजनीति और प्रतिद्वंद्वियों के बीच बैलेंस बनाने की जद्दोजहद करता है।

    सीरीज में शाहरुख का भी बना मजाक
    सीरीज में आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान का भी मजाक उड़ाया है, लेकिन शो में शामिल हुए कलाकारों ने किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई। इसके बावजूद सुनील पाल का कहना है कि आर्यन को यह ध्यान रखना चाहिए था कि उनके पास पॉरपुलेरिटी, धन और मंच की कोई कमी नहीं थी। वो घर पर बैठकर और पांच साल इंतजार कर सकते थे और कुछ ऐसा बना सकते थे जिसे संजय लीला भंसाली भी सराहते।

    सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया
    बता दें आर्यन की सीरीज को अब तक मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले हैं। कई लोगों को सीरीज काफी पसंद आई है। उनका कहना है कि इसमें बॉलीवुड के सच को दिखाया गया है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि सीरीज में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स का मजाक नहीं बनाना चाहिए था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories