• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 17, 2025

    सीरीज के सात साल पर भावुक हुईं स्वीटी गुप्ता, शेयर किया शूटिंग का पुराना पल

    श्रिया पिलगांवकर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘मिर्जापुर’ सीजन 1 की कुछ दुर्लभ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। इन बिहाइंड-द-सीन्स झलकियों को देखकर फैंस फिर से पहले सीजन की यादों में खो गए। पोस्ट के साथ श्रिया ने कैप्शन लिखा— "मिर्जापुर सीजन 1 के 7 साल..."
    उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर nostalgic माहौल बना रहा है।

    'मिर्जापुर' सीजन 1 के बारे में

    ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 16 नवंबर 2018 को ओटीटी पर रिलीज हुआ था। कहानी डॉन अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया) और वकील रमाकांत पंडित के बेटों—गुड्डू और बबलू—के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बारात में हुई घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता है और यह संघर्ष उन्हें मिर्जापुर की अपराधी दुनिया में ले जाता है।
    पहले सीजन में कुल 9 एपिसोड हैं, जो आज भी फैंस के फेवरेट माने जाते हैं।

    स्टार कास्ट

    सीजन 1 में—

    • पंकज त्रिपाठी ने अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया)
    • दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना त्रिपाठी
    • अली फज़ल ने गुड्डू पंडित
    • विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित
    • श्वेता त्रिपाठी ने गोलू गुप्ता
    • रसिका दुग्गल ने बीना त्रिपाठी
    • श्रिया पिलगांवकर ने स्वीटी गुप्ता
      का दमदार किरदार निभाया था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories