• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 02, 2025

    सोशल मीडिया पर छाई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, दर्शकों ने दी पॉजिटिव प्रतिक्रिया

    दशहरा के मौके पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।

    दर्शकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

    फिल्म देखने के बाद नेटिज़ंस एक्स (ट्विटर) पर अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। कुछ लोगों को यह फिल्म मज़ेदार और एंटरटेनिंग लगी, वहीं कुछ ने इसकी कहानी को कमजोर बताया। एक यूजर ने लिखा– “वरुण धवन ने शानदार अभिनय किया है, उनकी एनर्जी देखने लायक है।” जबकि एक अन्य यूजर ने फिल्म को सिर्फ 1.5 स्टार (5 में से) रेटिंग दी।

    फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

    ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories