• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 09, 2025

    सोशल मीडिया पर प्रियंका का प्यार भरा रिएक्शन, फैंस बोले- यही असली स्टारडम

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में अपने डांस, कॉमिक टाइमिंग और स्टाइल से लाखों दिलों पर राज किया। लेकिन जितनी चमक उनके करियर में थी, उतनी ही बार उनकी निजी जिंदगी ने भी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा किए और पति पर कई बड़े आरोप लगाए।

    38 साल की शादी के बाद सुनीता ने तोड़ी चुप्पी
    गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। लंबे समय तक बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में गिने जाने वाले इस जोड़े के रिश्ते में पहले भी दरार की खबरें आती रही हैं, लेकिन इस बार सुनीता ने खुलकर अपने मन की बात कही।

    सुनीता ने कहा, “हर इंसान जवानी में गलतियां करता है। मैंने भी कीं और गोविंदा ने भी। लेकिन उम्र के एक पड़ाव के बाद, जब आदमी परिवार और पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जी सकता है, तब भी गलतियां करना शोभा नहीं देता।”

    ‘पत्नी से ज्यादा वक्त हीरोइनों के साथ बिताते थे गोविंदा’
    सुनीता ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू में बताया कि एक स्टार की पत्नी होना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत मजबूत बनना पड़ा। स्टार की पत्नी को दिल पत्थर का बनाना पड़ता है।” उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा अक्सर घर से ज्यादा वक्त शूटिंग सेट्स पर और हीरोइनों के साथ बिताते थे। सुनीता ने कहा, “मुझे 38 साल लगे यह समझने में कि ये सब कितना मुश्किल था।”

    ‘अगले जन्म में पति नहीं, बेटा बनकर आना’
    सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब सुनीता ने कहा कि वह अगले जन्म में गोविंदा को पति नहीं चाहेंगी। उन्होंने कहा, “गोविंदा एक अच्छे बेटे और भाई हैं, लेकिन पति के रूप में नहीं। मैंने तो पहले ही कह दिया था- अगले जन्म में तुम मेरे बेटे बनकर आना, पति नहीं चाहिए। सात जन्म की बात छोड़ो, यह एक ही जन्म काफी है।”

    तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता का बयान
    हाल के महीनों में गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें तेज हुई थीं। हालांकि किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन सुनीता के इस इंटरव्यू के बाद चर्चा फिर से शुरू हो गई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories