• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 29, 2025

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमिताभ बच्चन का बयान, फैंस ने की खूब चर्चा

    सोशल मीडिया पर 90 के दशक के एक अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो वायरल है, जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सनी देओल सहित कई सितारे नजर आ रहे हैं। फंक्शन में जब उनसे पूछा गया कि अगर वे एक्टर न बनते तो कौन-सा काम करते, तो सभी ने मजेदार जवाब दिए।

    अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि वे इलाहाबाद में दूध बेच रहे होते। उन्होंने बताया कि एक्टिंग से पहले वे कोलकाता में नौकरी करते थे और बाद में फिल्म इंडस्ट्री में आए।

    आमिर खान ने कहा कि वे टीचर बनते, जबकि सनी देओल ने बताया कि वे स्पोर्ट्स पर्सन होते। अमरीश पुरी ने कहा कि वे अपनी पूर्व सरकारी नौकरी ही करते रहते।

    अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर के जवाब चौंकाने वाले थे— दोनों का कहना था कि एक्टर न बनते तो शायद वे जिंदगी में कुछ नहीं बन पाते। गुलशन ग्रोवर ने तो यहां तक कहा कि अगर एक्टिंग न होती तो वे “मर जाते”, क्योंकि उनका सपना केवल अभिनेता बनना ही था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories