• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2025

    स्टेज पर सिंगर ने तारा को किया किस, बॉयफ्रेंड का रिएक्शन देख यूजर्स ने लिए मजे

    बीती रात पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का मुंबई में शानदार कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। इस म्यूज़िक नाइट में संजय दत्त, मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे। अभिनेत्री तारा सुतारिया भी अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता वीर पहाड़िया के साथ इस कॉन्सर्ट में शामिल हुईं।

    कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने एपी ढिल्लों के साथ डांस किया। हालांकि, इसी दौरान हुआ एक वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिस पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

    स्टेज पर एपी ढिल्लों ने तारा को किया किस

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एपी ढिल्लों, वीर पहाड़िया के सामने ही तारा सुतारिया को स्टेज पर बुलाते हैं। काली ड्रेस में नजर आ रहीं तारा जैसे ही मंच पर पहुंचती हैं, एपी उन्हें गले लगाते हैं और उनके गालों पर किस करते हैं। इसके बाद दोनों स्टेज पर डांस करते हुए पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आते हैं।

    वीर पहाड़िया का रिएक्शन हुआ वायरल

    इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा के स्टेज पर जाते ही वीर उन्हें लगातार देखते रहते हैं। वहीं, जैसे ही एपी ढिल्लों तारा को किस करते हैं, वीर का रिएक्शन लोगों का ध्यान खींच लेता है। हालांकि वह गानों पर लिप-सिंक करते और एंजॉय करते दिखते हैं, लेकिन उनके हाव-भाव अब चर्चा का विषय बन गए हैं।

    यूजर्स ने लिए मजे

    वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने वीर पहाड़िया के रिएक्शन पर जमकर कमेंट्स किए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वीर इस दौरान असहज नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “बेचारा टेंशन में आ गया।” वहीं दूसरे ने कहा, “चेहरे पर चीयर कम, फियर ज्यादा दिख रहा है।”
    कुछ यूजर्स ने तारा और वीर के रिश्ते को लेकर भी कयास लगाए, जबकि कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से जोड़कर मीम्स भी बनाए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories