• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    शाहरुख खान का कॉल आया तो यकीन नहीं कर पाईं राधिका आप्टे, साझा किया मजेदार किस्सा

    अभिनेत्री Radhika Apte ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार Shah Rukh Khan से जुड़ा एक रोचक अनुभव साझा किया है। राधिका ने बताया कि एक बार शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था, लेकिन वह उस वक्त कॉल रिसीव नहीं कर पाईं।

    एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा कि जब शाहरुख खान का फोन आया, उस समय वह खाना खा रही थीं। कॉल मिस होने के कुछ ही देर बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था— “राधिका, मैं शाहरुख खान हूं। कृपया मुझे कॉल करें।” यह मैसेज पढ़कर राधिका हैरान रह गईं और उन्हें लगा कि शायद कोई उनके साथ मजाक कर रहा है।

    राधिका ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने एजेंट से उस नंबर की जांच करवाई। जब पुष्टि हुई कि यह नंबर वास्तव में शाहरुख खान का ही है, तब उन्होंने वापस कॉल किया। बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने राधिका की फिल्म अंधाधुन देखी है और उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। इसी वजह से उन्होंने खुद फोन कर राधिका की तारीफ की।

    राधिका ने यह भी साझा किया कि बाद में एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान से उनकी आमने-सामने मुलाकात हुई। इस दौरान शाहरुख ने उन्हें पहचान लिया और दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। राधिका के अनुसार, शाहरुख खान बेहद विनम्र और सहज स्वभाव के हैं और उनसे हुई यह मुलाकात उनके लिए खास रही।

    काम की बात करें तो राधिका आप्टे हाल ही में साली मोहब्बत में नजर आई थीं और इन दिनों वह अपनी फिल्म रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स को लेकर चर्चा में हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories