• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 12, 2025

    शाहरुख-स्मृति ईरानी की मुलाकात का मजेदार किस्सा वायरल, बोले किंग खान,बहुत देर हो गई भाई

    अभिनेत्री स्मृति ईरानी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और इस क्षेत्र में आने से पहले भी स्मृति की कई अभिनेताओं के साथ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया कि कैसे वह पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं।

    शाहरुख के साथ पहली मुलाकात
    मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में स्मृति ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। शाहरुख ने अपने अलग अंदाज और कॉमेडी से उन्हें हैरान कर दिया था। स्मृति ने बताया 'मैं शाहरुख से अपने पति के जरिए मिली थी। वह उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने उन्हें कई बार शाहरुख से मिलवाने के लिए कहा। जब मैं उनसे मिली, तो उन्होंने सबसे पहले कहा, 'सुनो, शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुम्हें, शादी मत करना।' मैंने उनसे कहा, 'भाई, बहुत देर हो गई!' स्मृति ईरानी ने कहा कि वो मजेदार बातचीत वह कभी नहीं भूलीं।

    पहली बार शाहरुख के साथ आईं स्मृति
    स्मृति ने एक फिल्म के सेट पर अपने पहले दिन को भी याद किया, जिसमें संयोग से शाहरुख भी थे। उन्होंने कहा 'शाहरुख और जूही चावला के साथ एक फिल्म थी। वह मेरा पहला शॉट था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ड्रेस पहनूं और वहीं खड़ी रहूं। यह मेरा पहली बार कैमरे के सामने आने का अनुभव था।' स्मृति के मुताबिक यह अनुभव अच्छा था।

    स्मृति ने सुनाया सलमान का किस्सा
    स्मृति ने सलमान खान के पिता सलीम खान का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया 'सेंट जेवियर्स में सलमान और मेरे पति सहपाठी थे। इसलिए जब जुबिन मुझे पहली बार सलमान से मिलवाने ले गए, तो सलीम खान वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'तुमको मालूम है तुम्हारे मियां साहब, मेरे बेटे के साथ क्या करते थे? वे मेरी कार चुराकर भाग जाते थे। निकम्मे हैं दोनों!' इस बात को बताते हुए स्मृति हंस पड़ीं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories