सोशल मीडिया पर अपने फैशन कंटेंट और फनी वीडियोज के लिए पहचानी जाने वाली श्रेया कालरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली श्रेया ने कम उम्र में ही ग्लैमर और डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली। उन्हें असली पहचान एमटीवी रोडीज से मिली, जहां वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनी थीं।
रोडीज के दौरान श्रेया की नजदीकियां कंटेस्टेंट ऋषभ जायसवाल से बढ़ीं। शो के बाद दोनों की दोस्ती और रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। धीरे-धीरे श्रेया एक रियलिटी शो फेस से आगे बढ़कर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाने लगीं।
रोडीज के बाद श्रेया कालरा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया और वेब सीरीज में भी नजर आईं। ‘फुह से फैंटेसी’ जैसे शो में उनका नाम बड़े कलाकारों के साथ जुड़ा, जिससे उनके करियर को मजबूती मिली। इसके अलावा वेब सीरीज ‘हार्टबीट्स: प्यार और अरमान’ में उन्होंने डॉक्टर का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद ‘खट्टा खट्टा मीठा मीठा’ जैसी सीरीज में भी वह नजर आईं, जिसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती रही।
हाल ही में श्रेया एक बार फिर चर्चा में आईं, लेकिन इस बार वजह उनका काम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो बना। मुंबई में सिंगर टायला के कॉन्सर्ट का एक छोटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें श्रेया एक व्यक्ति के कंधों पर बैठकर डांस करती नजर आईं। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया पर उनके चरित्र को लेकर सवाल उठाए जाने लगे और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
आरोप यहां तक लगाए गए कि वह अपने बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल के प्रति बेवफाई कर रही हैं। बढ़ती नेगेटिविटी के बीच श्रेया ने वीडियो डिलीट किया और फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कुछ सेकंड के वीडियो से किसी महिला के पूरे चरित्र का आंकलन करना गलत है। श्रेया ने स्पष्ट किया कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति उनके लिए परिवार जैसा है और इस बात से उनके करीबी पूरी तरह वाकिफ हैं।
इस पूरे विवाद में ऋषभ जायसवाल भी श्रेया के समर्थन में सामने आए। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें श्रेया पर पूरा भरोसा है और बिना सच्चाई जाने किसी महिला को शर्मिंदा करना गलत मानसिकता को दर्शाता है। ऋषभ के बयान के बाद कई फैंस ने भी कपल के समर्थन में अपनी बात रखी।
विवाद के बावजूद श्रेया कालरा अपने काम पर फोकस बनाए हुए हैं। वहीं ऋषभ जायसवाल भी टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रहे हैं।
