• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 11, 2025

    श्रिया पिलगांवकर ने प्रियदर्शन के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, फिल्म की शूटिंग हुई खत्म

    अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के साथ एक खास तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में श्रिया हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं, जिस पर फिल्म ‘हैवान’ का नाम लिखा है।

    श्रिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे लिए HAIWAAN का काम खत्म हुआ। इस शानदार टीम के साथ काम करना एक परम सौभाग्य की बात है, जिसका नेतृत्व निर्देशक प्रियदर्शन ने किया। मैं पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं।” उन्होंने आगे फिल्म के सितारों सैफ अली खान, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी, सैयामी खेर और राजपाल यादव के साथ काम करने के अनुभव को बेहद मजेदार बताया।

    फिल्म ‘हैवान’ प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित है और यह 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्रिया पिलगांवकर का यह अनुभव उनके लिए खास रहा, और फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories