• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    टॉक्सिक में हुमा कुरैशी का धांसू अवतार, दमदार लुक ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

    यश की मच-अवेटेड फिल्म टॉक्सिक को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फैंस फिल्म से जुड़ी हर नई जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री कियारा आडवाणी के बाद अब मेकर्स ने फिल्म से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

    दमदार अंदाज में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

    मेकर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्टर में हुमा कुरैशी ब्लैक कलर के स्टाइलिश गाउन में नजर आ रही हैं। वह एक काली लग्जरी कार के पास खड़ी दिखाई देती हैं, जबकि बैकग्राउंड में परी जैसी एक मूर्ति नजर आती है, जो लुक को रहस्यमयी और प्रभावशाली बना रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है— ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में एलिजाबेथ के किरदार में हुमा कुरैशी।’ इस लुक में हुमा का रॉयल और पावरफुल अंदाज उनके किरदार की मजबूती को दर्शाता है।

    कियारा आडवाणी का लुक पहले ही कर चुका है प्रभावित

    इससे पहले फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक सामने आया था, जिसे खुद यश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्टर में कियारा ऑफ-शोल्डर हाई-स्लिट गाउन में रैंप पर वॉक करती नजर आई थीं। उनके चेहरे पर आंसू थे, जबकि पीछे जश्न का माहौल दिखाई दे रहा था। यश ने पोस्ट के साथ लिखा था— ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में नादिया के रूप में कियारा आडवाणी।’

    19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’

    फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में यश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल कहानी और बाकी कलाकारों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories