• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 18, 2025

    टॉम क्रूज़ को मिला मानद ऑस्कर, अनिल कपूर ने याद किया घोस्ट प्रोटोकॉल का अनुभव

    हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल’ में साथ काम किया था। उसी फिल्म के सेट से शुरू हुई दोस्ती को अनिल कपूर आज भी उतनी ही गर्मजोशी से निभाते हैं। टॉम क्रूज़ को प्रतिष्ठित मानद ऑस्कर (Honorary Oscar) मिलने पर अनिल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    अनिल का पोस्ट हुआ वायरल

    16 नवंबर को हॉलीवुड के गवर्नर्स अवॉर्ड्स में टॉम क्रूज़ को मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में टॉम की अवॉर्ड लेते हुए तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा—

    “मेरे प्यारे दोस्त, इस शानदार सम्मान के लिए ढेर सारी बधाई। तुम्हारा जुनून, मेहनत और दिल की अच्छाई किसी से कम नहीं। दुनिया हमेशा से तुम्हें प्यार करती आई है और अब आधिकारिक तौर पर तुम्हें वो सम्मान मिल गया, जिसके तुम हकदार हो। तुम्हारी दोस्ती और प्रतिभा के लिए शुक्रिया।”

    अनिल का यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

    साथ काम कर चुके हैं टॉम और अनिल

    दोनों कलाकारों ने 2011 की एक्शन-जासूसी फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल’ में साथ काम किया था। ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइज़ की चौथी किस्त में टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर एथन हंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में IMF टीम को क्रेमलिन पर बमबारी का झूठा आरोप झेलना पड़ता है, और इसके बाद शुरू होती है रोमांचक मिशन की कहानी।

    अवॉर्ड लेते वक्त भावुक हुए टॉम क्रूज़

    मानद ऑस्कर ग्रहण करते हुए टॉम क्रूज़ बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा—

    “फिल्में मुझे दुनिया दिखाती हैं। ये मुझे अलग-अलग संस्कृतियों का सम्मान करना और हमारी एक जैसी इंसानियत को समझना सिखाती हैं। थिएटर के अंधेरे में हम सब साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं, साथ उम्मीद करते हैं—यही सिनेमा की ताकत है। मेरे लिए फिल्में बनाना सिर्फ काम नहीं, मेरी जिंदगी है।”

    इस समारोह में जेनिफर लॉरेंस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ड्वेन जॉनसन, एम्मा स्टोन, माइकल बी. जॉर्डन और सिडनी स्वीनी जैसे कई दिग्गज सितारे शामिल हुए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories