• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 23, 2025

    तस्वीर के सामने आते ही चर्चाएं तेज, क्या किसी नए प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे अनुपम खेर और साई पल्लवी

    गोवा में चल रहे 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी शिरकत की। इस दौरान उनकी मुलाकात दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री साई पल्लवी से हुई। इस खास पल की एक तस्वीर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद पोस्ट चर्चा में आ गया।

    अनुपम खेर का पोस्ट वायरल

    अनुपम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि साई पल्लवी बेहद सच्ची, प्यारी, स्वाभाविक और विनम्र व्यक्ति हैं। उन्होंने कैप्शन में साई की तारीफ करते हुए लिखा कि उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई और वह एक कमाल की अभिनेत्री हैं। अनुपम ने उनके आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।

    क्यों पहुंची हैं साई पल्लवी गोवा?

    साई पल्लवी अपनी फिल्म ‘अमरन’ के सम्मान के लिए IFFI में शामिल होने गोवा पहुंची हैं। साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘अमरन’ को इस समारोह में बड़ा सम्मान मिला है। यह फिल्म इंडियन पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग फिल्म बनी और गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी नामांकित की गई है।

    फिल्म ‘अमरन’ की कहानी

    ‘अमरन’ मेजर मुकुंद वर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन मेजर मुकुंद वर्मा के किरदार में हैं, जबकि साई पल्लवी उनकी पत्नी सिंधु का किरदार निभा रही हैं। फिल्म एक सैनिक की बहादुरी और बलिदान की कहानी पेश करती है और दर्शकों ने दोनों कलाकारों के अभिनय को काफी सराहा है।

    साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

    अगले बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगी।
    रिपोर्ट्स के अनुसार रिलीज प्लानिंग इस प्रकार है:
    • रामायण: पार्ट 1 — दिवाली 2026
    • रामायण: पार्ट 2 — दिवाली 2027

    Tags :
    Share :

    Top Stories