• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 26, 2025

    दिलजीत ने शो के बीच लगाई मजेदार अजीब हरकत, ग्लव्स पहनकर खाया महंगा फल,फैंस हो गए हैरान

    सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों एमी अवॉर्ड्स में अपने नॉमिनेशन को लेकर चर्चाओं में हैं। दिलजीत को इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिया एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। इसके अलावा दिलजीत ने अपना औरा टूर भी शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत मलेशिया के कुआलालंपुर से हुई। अब इस बीच दिलजीत ने हमेशा की तरह अपना एक नया फनी ब्लॉग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत कुआलालंपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं, फैंस के साथ फोटो खिंचा रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं।

    ट्विन टॉवर देखने पहुंचे दिलजीत
    औरा टूर के अपने पहले कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी ब्लॉग वीडियो डाला है। इसकी शुरुआत में दिलजीत रात में कुआलालंपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं। इस दौरान वो वहां के पेट्रोनास ट्विन टॉवर के पास खड़े होते हैं और फोटो खिंचाते हैं। इस दौरान दिलजीत अपने ब्लॉग में मस्ती में बोलते हैं ‘ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है। भागो नहीं तो ट्विन टॉवर की 12 बजे बत्ती बंद हो जाएगी।’ इसके बाद वो टॉवर को लेकर प्रतिक्रिया भी देते हैं।

    फैंस से घिरे दिलजीत, खिंचाई तस्वीर
    इसके बाद दिलजीत सड़क पर ही कई सारे भारतीय फैंस से घिर जाते हैं। वो उन सभी के साथ फोटो क्लिक कराते हैं और उनसे प्यार से मिलते हैं। इस दौरान एक महिला फैन पूछती है असली ही है न, तो दिलजीत कहते हैं हां जी असली ही है। इसके बाद दिलजीत कुआलालंपुर की सड़कों पर घूमते हैं और इस दौरान वो कुछ और लोगों से भी मिलते हैं, जो दिलजीत की तारीफ करते हैं।

    दिलजीत ने खाया कुआलालंपुर का सबसे महंगा फल
    इसके बाद दिलजीत पहुंचते हैं कुआलालंपुर ड्यूरियन फेस्ट में, जिसे वो दूरियां बताते हैं। दिलजीत मजाक में कहते हैं चलो जी दूरियां मिटाते हैं। बहुत खा लीं आमरस-पूड़ियां, आज मैं खाऊंगा दूरियां। वो ड्यूरियन को दूरियां बोलते हैं और बताते हैं कि यह एक फल होता है। इसके बाद ड्यूरियन फल को दिखाते हैं और बोलते हैं कि दो दूरियां काट दो। वो बताते हैं कि ये कुआलालंपुर का सबसे महंगा फल है। इसके बाद जब फल आता है तो वो इसे खाने के लिए ग्लव्स पहनते हैं और बताते हैं कि ये यहां की परम्परा है।
    दिलजीत इसे खाते हैं, लेकिन उन्हें इसका टेस्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। इसके बाद उनकी टीम के कुछ और लोग भी खाते हैं, जिन्हें भी ये पसंद नहीं आता। हालांकि, दिलजीत कहते हैं कि सबका अपना-अपना स्वाद होता है। हमने कभी खाया नहीं था, हो सकता इसलिए हमें उतना अच्छा न लगा हो। इसके बाद दिलजीत कंगारू के पोस्टर के साथ तस्वीर खिंचाते हैं। अंत में वो बताते हैं कि उनका अगला कॉन्सर्ट हॉन्ग-कॉन्ग में है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories