• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 22, 2025

    दमदार कहानी और अलग ट्रीटमेंट का वादा, ममूटी खालिद रहमान की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। इस फिल्म में वह एक बार फिर फिल्ममेकर खालिद रहमान के साथ काम करेंगे। ममूटी ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए साझा की है।

    ममूटी ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया, जिस पर ममूटी, खालिद रहमान और शरीफ मुहम्मद का नाम लिखा हुआ है। पोस्ट में बताया गया है कि यह फिल्म क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाई जाएगी और इसका निर्देशन खालिद रहमान करेंगे।

    यह फिल्म ममूटी और खालिद रहमान के बीच दूसरा सहयोग होगा। इससे पहले दोनों ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म उंडा में साथ काम किया था। उस फिल्म में ममूटी पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए थे और फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

    ममूटी को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में देखा गया था। 74 वर्षीय अभिनेता अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके नाम तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म श्री जैसे बड़े सम्मान दर्ज हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories