• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 02, 2026

    दादीजान बनीं नीलिमा अजीम, शाहिद कपूर के बच्चों पर लुटाती हैं प्यार, सामने आया प्यारा रिश्ता

    अभिनेता शाहिद कपूर की मां और पूर्व अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने हाल ही में अपने पोते-पोती को लेकर दिल खोलकर बात की। उन्होंने बताया कि बेटे शाहिद और बहू मीरा के बच्चों—मिशा और जैन—के साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा और खास है। नीलिमा के मुताबिक, पोते-पोती ने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है।

    ‘दादीजान’ कहकर कर देते हैं खुश

    विक्की लालवानी से बातचीत में नीलिमा अजीम ने कहा कि उनके पोते-पोती उनकी जिंदगी के इंद्रधनुष की तरह हैं। जब बच्चे बड़े होकर अपनी दुनिया में व्यस्त हो जाते हैं तो एक खालीपन महसूस होता है, लेकिन मिशा और जैन ने उस कमी को पूरी तरह भर दिया।
    उन्होंने बताया, “वे मुझे दादी कहते हैं, लेकिन जब ‘दादीजान’ कहते हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। कभी-कभी मुझे खुश करने के लिए वे जानबूझकर मुझे दादीजान कहते हैं।”

    खास नामों से बुलाती हैं मिशा-जैन को

    नीलिमा अजीम ने खुलासा किया कि वह पोती मिशा कपूर को प्यार से ‘जान बताशा’ और ‘मिशकी’ कहकर बुलाती हैं, वहीं पोते जैन कपूर को ‘जान बाबूशाह’ और ‘जी’ कहती हैं।
    उन्होंने यह भी बताया कि जब बच्चे छोटे थे, तब उन्होंने उनके साथ काफी वक्त बिताया क्योंकि उस दौरान शाहिद और मीरा काम के सिलसिले में व्यस्त रहते थे।

    बच्चों की तारीफ में कही ये बात

    नीलिमा ने जैन को बेहद संवेदनशील, प्यारा और आकर्षक बताया, जिसमें शाहिद और मीरा दोनों की झलक दिखाई देती है। वहीं मिशा को लोग नीलिमा से मिलता-जुलता बताते हैं, जिस पर खुद शाहिद और मीरा भी सहमत हैं। नीलिमा ने खुद को “फनी दादी” बताते हुए कहा कि बच्चे उनके साथ खूब मस्ती करते हैं।

    टैलेंट से भरपूर हैं मिशा-जैन

    नीलिमा अजीम ने माना कि अब बच्चों की व्यस्तताओं के कारण मुलाकातें और वीडियो कॉल कम हो गई हैं, लेकिन रिश्ता उतना ही मजबूत है। उनके मुताबिक, जैन और मिशा दोनों ही टैलेंटेड हैं—जैन को क्रिकेट पसंद है, जबकि मिशा फुटबॉल में रुचि रखती हैं। इसके साथ ही दोनों को आर्ट, लिखने और बोलने का भी शौक है।

    शाहिद-मीरा की फैमिली

    गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी। 2016 में बेटी मिशा और 2018 में बेटे जैन का जन्म हुआ। कपल अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखता है, हालांकि हाल ही में शाहिद बच्चों को फुटबॉल स्टार Lionel Messi से मिलवाते नजर आए थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories