• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 30, 2025

    धनुष की फिल्म की शनिवार को धमाकेदार कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मजबूत उछाल

    धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ पर दर्शकों का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ओपनिंग डे पर यह आंकड़ा 16 करोड़ था। दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसे देखते हुए यह जल्द ही लागत निकालती दिख रही है।

    ‘गुस्ताख इश्क’ का कलेक्शन बेहद कमजोर

    विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर ‘गुस्ताख इश्क’ दूसरे दिन भी कमाई में सुधार नहीं कर पाई। शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 45 लाख रुपये कमाए और दो दिन में कुल कलेक्शन 95 लाख रुपये रहा। लगभग 25–30 करोड़ रुपये बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है।

    ‘जूटोपिया 2’ ने दिखाई पकड़

    हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’, जिसमें श्रद्धा कपूर ने हिंदी वॉयस दी है, भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई 1.6 करोड़ थी। दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन 4.85 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

    ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ की कमाई घटी

    रिलीज़ के 9 दिन बाद फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का कलेक्शन काफी गिर चुका है। फिल्म ने नौवें दिन केवल 75 लाख रुपये कमाए। वहीं ‘मस्ती 4’ ने नौ दिन में सिर्फ 15 लाख रुपये जुटाए, जिससे इसका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories