• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 08, 2025

    धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पुरानी यादें ताज़ा: सोशल मीडिया पर वायरल हुई थ्रोबैक फोटो

    बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 24 नवंबर को उनके निधन के बाद से ही देशभर में फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अगर वे आज हमारे बीच होते, तो 90 वर्ष के हो जाते। उनकी जयंती पर देओल परिवार के एक करीबी सदस्य ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है।

    अभय देओल ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

    धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र यंग लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि अभय बहुत छोटे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। दोनों कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं।

    अभय देओल का इमोशनल पोस्ट

    पोस्ट के साथ अभय ने लिखा—
    “शायद 1985 या 1986 की बात है। मैं छोटा था और किसी ने मुझे डांट दिया था, इसलिए मैं उदास बैठा था। तभी उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, गोद में बिठाया और कहा— ‘रोशनी देखो।’ फिर फोटोग्राफर से यह तस्वीर खिंचवाई।”
    उन्होंने आगे लिखा—
    “मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें यह शब्द फिर से कहते हुए सुनूंगा।”

    अभय की इस पोस्ट पर जोया अख्तर ने लाल दिल वाला इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    धर्मेंद्र और अभय का रिश्ता

    अभय देओल, धर्मेंद्र के वास्तविक भतीजे हैं। उनके पिता अजीत देओल, धर्मेंद्र के छोटे भाई थे, इसीलिए धर्मेंद्र अभय के चाचा लगते हैं। अभय, सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं। परिवार में धर्मेंद्र को मुखिया और पिता का सम्मान देने की परंपरा के चलते, अभय उन्हें अक्सर ‘पापा’ कहकर पुकारते थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories