बॉलीवुड में जब भी दमदार डांस नंबरों की बात होती है, तो सबसे पहले तमन्ना भाटिया का नाम लिया जाता है। स्त्री 2 के ‘आज की रात’ से लेकर ‘घफूर’ जैसे गानों ने उन्हें स्पेशल सॉन्ग की क्वीन बना दिया है। ऐसे में फिल्म धुरंधर के चर्चित गाने ‘शरारत’ को लेकर यह खुलासा हुआ कि तमन्ना को इस गाने के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था, तो इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी हैरान रह गए।
कोरियोग्राफर की पहली पसंद थीं तमन्ना
फिल्म ‘धुरंधर’ के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में ‘फिल्मी ज्ञान’ को दिए इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब ‘शरारत’ गाने की प्लानिंग चल रही थी, तब उनके दिमाग में सबसे पहला नाम तमन्ना भाटिया का ही आया था। उनके मुताबिक, तमन्ना की स्क्रीन प्रेजेंस और डांसिंग स्टाइल इस गाने के लिए एकदम परफेक्ट बैठती थी।
क्यों नहीं हुई तमन्ना की एंट्री
विजय गांगुली ने बताया कि तमन्ना का नाम डायरेक्टर आदित्य धर के सामने रखा गया था, लेकिन आदित्य इस फैसले को लेकर पूरी तरह स्पष्ट थे। उनका मानना था कि वह फिल्म में ऐसा कोई गाना नहीं चाहते, जो कहानी से अलग होकर सिर्फ किसी एक स्टार पर फोकस करे। अगर गाने में तमन्ना होतीं, तो दर्शकों का ध्यान कहानी की बजाय केवल उन्हीं पर टिक सकता था।
स्टारडम से ऊपर रखी गई कहानी
आदित्य धर ने यह तय किया कि ‘शरारत’ को एक पारंपरिक आइटम सॉन्ग की तरह पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे कहानी का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। इसी वजह से इस गाने में एक नहीं, बल्कि दो कलाकारों को शामिल किया गया। आखिरकार ‘शरारत’ के लिए आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा को चुना गया, ताकि फोकस किसी एक चेहरे पर नहीं, बल्कि पूरे सीन और नैरेटिव पर बना रहे।
शादी के सीन से जुड़ा है गाना
कोरियोग्राफर के अनुसार, ‘शरारत’ गाना रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के वेडिंग रिसेप्शन सीन का हिस्सा है। इस सीन में सिर्फ डांस नहीं, बल्कि कहानी से जुड़े कई अहम मोमेंट्स भी चलते हैं। ऐसे में डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि गाने की वजह से फिल्म की रफ्तार या असर कमजोर पड़े।
सोशल मीडिया पर छाया ‘शरारत’
दिलचस्प बात यह है कि तमन्ना के बिना होने के बावजूद ‘शरारत’ गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने पर बड़ी संख्या में रील्स बनाई जा चुकी हैं। आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा की केमिस्ट्री और एनर्जी को दर्शकों ने खूब सराहा है। रिलीज होते ही ‘शरारत’ इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है और सेलेब्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
