• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 07, 2025

    उच्च बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं माही विज, फिलहाल स्थिति स्थिर

    टीवी एक्ट्रेस माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी तबीयत है। जानकारी के अनुसार, माही को तेज बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के मुताबिक, माही को अचानक तेज बुखार आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अभिनेत्री की पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि “माही को हाई फिवर है और वह काफी कमजोर हो गई हैं। डॉक्टर उनकी लगातार जांच कर रहे हैं।”

    तलाक की खबरों के बीच अस्पताल में भर्ती

    हाल ही में माही विज अपने पति जय भानुशाली से कथित अलगाव के कारण चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली थीं कि माही जय से भारी भरकम गुजारा भत्ता ले रही हैं। हालांकि, अभिनेत्री के एक करीबी दोस्त ने इन दावों को खारिज किया।

    ‘नच बलिए 5’ फेम माही विज ने भी एक वीडियो जारी कर इन खबरों को झूठा बताया था। माही ने कहा था कि लोग उनकी निजी जिंदगी को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं और उन्होंने सबको प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी।

    इंस्टाग्राम पर दी हेल्थ अपडेट

    बीमार होने के बाद माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह सर्दियों के कपड़े पहने अस्पताल में नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में दवाइयों के साथ कैप्शन लिखा— “बीमार।”

    14 साल बाद रिश्ते में दरार की खबरें

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज काफी समय से अलग रह रहे थे। दोनों ने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। खबर है कि जुलाई-अगस्त 2025 में दोनों ने तलाक की अर्जी पर हस्ताक्षर कर दिए थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

    माही और जय ने साल 2011 में शादी की थी। 2017 में इस कपल ने दो बच्चों — खुशी और राजवीर — को गोद लिया था, जबकि अगस्त 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ। 14 साल के रिश्ते के बाद अब यह कपल अलग राहों पर जाता दिख रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories