ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद ओरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। उन्हें गुरुवार को पेश होना था, लेकिन ओरी हाजिर नहीं हुए और 25 नवंबर तक का समय मांगा है। इस बीच दूसरी ओर ओरी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं और लगातार अपने बारे में अपडेट साझा कर रहे हैं। अब उन्होंने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक मजेदार शॉर्ट फिल्म बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद यह वीडियो चर्चा में आ गया है।
वीडियो में ओरी और उर्वशी हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आ रहे हैं। ओरी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “मेरी नई शॉर्ट फिल्म लाइव हो गई है। इस पर प्यार जताएं और अपने मूल्यवान विचार बताएं।” वीडियो में दिखाया गया है कि ओरी उर्वशी को चाय पर बुलाते हैं, लेकिन सीन को इस तरह एडिट किया गया है कि यह जैसे भीख देने जैसा प्रतीत होता है। शुरुआत में ओरी उर्वशी को रोककर पूछते हैं, “क्या आप चाय पीना पसंद करेंगी?” उर्वशी जवाब देती हैं, “ओके।” इसके बाद ओरी उनके हाथ में 100 रुपये का नोट पकड़ाकर कहते हैं, “एक सेकेंड इसे पकड़ना।” फिर उर्वशी उनके घर पर चाय के लिए पहुंचती हैं, जहां दोनों के बीच मजाकिया बातचीत चलती है।
वीडियो के एडिटेड वॉइसओवर में ओरी कहते हैं, “एक महिला को मैंने सड़क पर भीख मांगते देखा। मैंने उसे पैसे दिए और घर पर चाय के लिए बुलाया। मेरे व्यवहार और करुणा से उसकी आंखों में आंसू आ गए।” यही डायलॉग वीडियो को एक मजाकिया लेकिन विवादित टोन दे रहा है। इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर और अन्य सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे क्रिएटिव बताया, जबकि कुछ ने कॉन्सेप्ट को पुराना बताया। नेहा मलिक ने लिखा, “लेकिन यह बहुत पुराना कॉन्सेप्ट है।” वहीं करण सिंह छाबड़ा ने कमेंट किया, “आप एंजल हो। मेरी पिछली लाइफ में आप कहां थे?”
गौरतलब है कि ड्रग्स केस में ओरी का नाम तब सामने आया जब UAE से डिपोर्ट किए गए ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ की गई। पूछताछ में शेख ने रेव पार्टियों का खुलासा किया और आरोप लगाया कि इन पार्टियों में बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स, फैशन जगत के लोग और राजनीतिक घरानों से जुड़े कुछ व्यक्ति शामिल होते थे। शेख ने जांच में ओरी का नाम भी लिया है और कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का भी जिक्र किया है।
