• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    उत्पीड़न केस से बरी होने के बाद बड़े पर्दे पर लौटे दिलीप,भा भा बा हुई रिलीज

    मलयालम सिनेमा की नई फिल्म ‘भा भा बा’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन यह रिलीज किसी आम फिल्म की तरह नहीं मानी जा रही। यह फिल्म अभिनेता दिलीप के करियर का एक अहम पड़ाव है, क्योंकि यह उस कानूनी फैसले के बाद आई उनकी पहली फिल्म है, जिसने वर्षों से चले आ रहे एक हाई-प्रोफाइल मामले को न्यायिक रूप से समाप्त किया।

    हालांकि 2017 के अभिनेत्री यौन उत्पीड़न मामले में अदालत का फैसला आ चुका है, लेकिन समाज और दर्शकों के मन में उठे सवाल अब भी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं। इसी वजह से फिल्म की रिलीज के साथ ही एक बार फिर बहस तेज हो गई है।

    फिल्म को लेकर हुआ विरोध
    पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर चर्चा सिर्फ कहानी या कलाकारों तक सीमित नहीं रही। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक, दिलीप की स्क्रीन पर मौजूदगी को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। कहीं फिल्म के बहिष्कार की मांग उठी, तो कहीं छोटे-मोटे विरोध प्रदर्शन भी सामने आए। फिल्म में दिलीप के साथ अभिनेता मोहनलाल भी नजर आ रहे हैं, जिससे चर्चा और बढ़ गई है।

    फिल्म इंडस्ट्री में भी छिड़ी बहस
    फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशनल गतिविधियों के बाद यह बहस और गहरी हो गई। इंडस्ट्री के भीतर से भी सवाल उठे, खासकर तब जब कुछ बड़े नामों ने फिल्म से जुड़ी सामग्री सार्वजनिक रूप से साझा की। आलोचकों का कहना है कि एक ओर नैतिक समर्थन की बातें होती हैं और दूसरी ओर पेशेवर सहयोग जारी रहता है, यही विरोधाभास दर्शकों को असहज करता है। यह बहस अब केवल एक अभिनेता तक सीमित न रहकर पूरे फिल्म उद्योग की कार्यप्रणाली पर सवाल बन गई है।

    दिलीप के करियर की अग्निपरीक्षा
    दिलीप कभी मलयालम सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय सितारों में गिने जाते थे। उनकी कॉमेडी और पारिवारिक फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई। लेकिन विवाद के बाद उनकी छवि और बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा। कुछ फिल्मों ने औसत प्रदर्शन किया, जबकि कई प्रोजेक्ट दर्शकों से जुड़ नहीं पाए। ऐसे में ‘भा भा बा’ को उनके करियर की अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

    कोर्ट ने किया बरी
    गौरतलब है कि हाल ही में एर्नाकुलम प्रिंसिपल सेशंस कोर्ट ने 2017 के अभिनेत्री अपहरण और हमले के मामले में अभिनेता दिलीप को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दिलीप की भूमिका को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए, इसलिए उन्हें दोषमुक्त किया जाता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories