• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 26, 2025

    विजय की जन नायकन ऑडियो लॉन्च पर मलेशियाई पुलिस सख्त, इवेंट में राजनीतिक भाषण पर रोक

    अभिनेता से नेता बने तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म जन नायकन को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म हिंदी में ‘जन नेता’ नाम से रिलीज की जाएगी। फिल्म का भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट 27 दिसंबर को कुआलालंपुर में आयोजित किया जाना है, जिसमें विजय समेत पूरी स्टारकास्ट के शामिल होने की संभावना है।

    ऑडियो लॉन्च से पहले पुलिस की सख्ती

    इवेंट से पहले मलेशियाई पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल मलेशिया पुलिस ने ऑडियो लॉन्च के दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पुलिस ने साफ किया है कि इवेंट की अनुमति केवल एक मनोरंजन कार्यक्रम के लिए दी गई है और इसका इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक संदेश या प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता।

    चेरास जिले के पुलिस प्रमुख सहायक आयुक्त ऐदिल बोलहसन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक भाषण, नारे, प्रतीक, बैनर, पोस्टर या किसी भी तरह की राजनीतिक अभिव्यक्ति की इजाजत नहीं होगी। यह प्रतिबंध आयोजन स्थल के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में भी लागू रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    90 हजार दर्शकों की मौजूदगी की उम्मीद

    फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पुलिस द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करने की बात कही है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत किया गया है, क्योंकि ऑडियो लॉन्च इवेंट में करीब 90 हजार फैंस के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

    विजय की 69वीं फिल्म

    एच. विनोथ के निर्देशन में बनी ‘जन नायकन’ थलापति विजय की 69वीं फिल्म है। यह फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने से पहले विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है। फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और मामिता बैजू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories