• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    आर्थिक मोर्चे पर राहत, दिसंबर में आंकड़ा 6.1% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़ से ज्यादा

    भारत के वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में दिसंबर 2025 के दौरान सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कुल सकल जीएसटी संग्रह ₹1.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो राजस्व के लिहाज से सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

    हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर 2025 में की गई व्यापक कर कटौती का असर घरेलू बिक्री से होने वाले राजस्व पर दिखाई देने लगा है। इसके चलते आंतरिक खपत से जुड़ी आय की वृद्धि दर में कुछ सुस्ती देखी गई है।

    इसके बावजूद कुल जीएसटी संग्रह का 1.74 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचना यह दर्शाता है कि अर्थव्यवस्था में गतिविधियां बनी हुई हैं और कर आधार मजबूत हो रहा है। आने वाले महीनों में सरकार और नीति-निर्माताओं की नजर इस बात पर रहेगी कि कर कटौती के बाद राजस्व वृद्धि किस दिशा में आगे बढ़ती है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories